आपने कई देशों में कई तरह की चीजों पर बैन लगने के बारे में सुना होगा। कहीं वेस्टर्न डे्रसेस पहनने पर बैन होता है, तो कहीं बीच पर बिकिनी, लेकिन यह मामला अपने आप में ही काफी अनोखा है। दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां मौत पर ही बैन है। मतलब यह कि इस देश में कोई मर नहीं सकता। हैरान रह गए ना। यह सच है।
#Ajabgajab #Weirdnews #Amazingnews